सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रियाद, मक्का, मदीना और आभा क्षेत्रों में ड्राइव-थ्रू यानी मेडिकल एम्बुलेंस टीम के माध्यम से कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत की है। पढे-सऊदी अरब इकामा रिनूअल फ़ीस 2021/1442 H
सेहती ऐप (Sehhaty app) पर पंजीकृत नागरिक और प्रवासी इस सेवा लाभ ले सकते हैं।
किंगडम ने रियाद में पहला टीकाकरण केंद्र खोलकर 17 दिसंबर 2020 को एक राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू किया था। पढे-उमरा वीजा स्थिति और वीजा शुल्क जांच प्रक्रिया ऑनलाइन
किंगडम के खाद्य और औषधि प्राधिकरण (SFDA) ने कोविड-19 के लिए Pfizer / BioNtech और Oxford-AstraZeneca टीकों को मंजूरी दे दी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि किंगडम में कोरोनावायरस वायरस टीका लगाने वालों की संख्या 780,000 से अधिक पहुंच गया है।
किंगडम में अब कुल 3,77,700 कोरोना वायरस के मामले कन्फर्म हुए है। सोमवार तक कुल रिकवर मरीजों की संख्या 3,68,640 और 6,500 मौतें हुईं है। पढे-चेक करें आप के इकामा पर कितने सिम कार्ड पंजीकृत है / जांच प्रक्रिया
स्रोत-गल्फ न्यूज