बहरीन स्थित भारतीय दूतावास ने शनिवार को घोषणा करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा जारी किए गए कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण पत्र के साथ भारत से बहरीन जाने वाले यात्रियों को 10 दिन के कोरेनटाइन से छूट दी जाएगी।
भारतीय दूतावास द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भारत से बहरीन जाने वाले यात्रियों को भारत में जारी टीकाकरण सर्टिफिकेट को किंगडम ऑफ बहरीन द्वारा अनुमोदित (अटेस्टेड) किया जाना अनिवार्य होगा। पढ़े-गल्फ रेल परियोजना के बाद अरब जगत कितना बदल जायेगा ?
यात्रियों को प्री-अराइवल निगेटिव आरटी-पीसीआर (RT-PCR certificate) सर्टिफिकेट जमा करने की भी छूट होगी।
बहरीन स्थित भारतीय दूतावास ने ट्विटर अकाउंट प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा की “भारतीय दूतावास को यह सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि किंगडम ऑफ बहरीन की संशोधित यात्रा प्रवेश प्रक्रियाओं के अनुसार, विश्व स्वास्थ्य संगठन या किंगडम ऑफ बहरीन द्वारा अनुमोदित टीकों के क्यूआर कोड (QR code) वाले सभी कोविड टीकाकरण प्रमाण पत्र स्वीकार किए जाएंगे और बहरीन में अनिवार्य 10 दिनों के कोरेनटाइन साथ-साथ आगमन से पहले का नेगेटिव RT-PCR सर्टिफिकेट प्रस्तुत करने से भी छूट दी जाएगी”।
— India in Bahrain (@IndiaInBahrain) November 6, 2021
बहरीन सरकार ने 3 सितंबर 2021 से भारत को रेड लिस्ट से हटा दिया था। पढ़े-गामका (GAMCA) मेडिकल टेस्ट संक्षिप्त गाइड व प्रश्न
इससे पहले 24 मई को बहरीन ने अपनी रेड लिस्ट वाले देशों से यात्रा को निलंबित कर दिया था, जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल शामिल थे।
Hello,
I’m Abi, an English SEO copywriter and content writer. I excel in crafting blogs, articles, e-commerce product descriptions, SEO content, website content, business service descriptions, newsletter content, brochures, proofreading, social media captions, LinkedIn content, and SOPs.
My rate is USD 30 for every 1000 words of content. If you don’t have time to plan out your content, we can help you with that.
Thanks,
Abi
Was just browsing the site and was impressed the layout. Nicely design and great user experience. Just had to drop a message, have a great day! 8dfds87a