सऊदी अरब में प्रत्येक वर्ष 22 फरवरी “सऊदी स्थापना दिवस” (Saudi Foundation Day) और 23 सितंबर को “सऊदी राष्ट्रीय दिवस” (Saudi National Day) के रूप में मनाया जाता है। स्थापना दिवस और राष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष्य में किंगडम में राष्ट्रीय अवकाश (छुट्टी) रहती है।
लेकिन बहुत से लोग नहीं जानते कि सऊदी फाउंडेशन डे और सऊदी नेशनल डे क्यों मनाया जाता है। सऊदी फाउंडेशन डे और सऊदी नेशनल डे के बीच क्या अंतर है?
सऊदी फाउंडेशन डे
इमाम मुहम्मद बिन सऊद अल-मुकरीन ने 1139 हिजरी के मध्य यानी 22 फरवरी 1727 को पहले सऊदी राज्य स्थापना की थी इस राज्य की राजधानी दिरियाह (Diriyah) थी इस राज्य संविधान नोबल कुरान पर आधारित था। 1233 हिजरी यानी (1818 ईस्वी) तक यह हुकूमत अपने अस्तित्व में रहा था। पढ़े–सऊदी शूरा काउंसिल क्या है।
सऊदी नेशनल डे
प्रथम विश्व युद्ध के अंत में ओटोमन साम्राज्य के पतन के बाद आधुनिक सऊदी अरब का उदय हुआ। इब्ने सऊद पुत्र अब्दुल रहमान बिन फ़ैसल जिन्हे 1921 में अरब के मध्य क्षेत्र नज्द (Nejd) का सुल्तान घोसीट किया गया था। 1925 में हिजाज़ Hejaz राज्य (पश्चिमी अरब) पर विजय प्राप्त करने के बाद, 10 जनवरी 1926 को इब्न सऊद को हिजाज़ का किंग घोषित किया गया था। पढ़े–खाड़ी सहयोग परिषद (GCC) का गठन व उद्देश्य ?
1927 में उन्होंने खुद का नाम बदलकर किंग ऑफ़ नज्द (Nejd) कर लिया था। नज्द और हिजाज़ दोनों क्षेत्रों के राजा होने के बावजूद उन्होंने अगले पांच वर्षों तक अपने राज्य के दोनों हिस्सों पर अलग-अलग शासन किया था।
23 सितंबर 1932 में अपने पूर्व सहयोगियों को पराजित करने के बाद हिजाज़ और नज्द व कुछ अन्य राज्यों को एकीकृत कर सऊदी अरब की स्थापना की गयी थी। पढ़े–सऊदी अरब 1932 से अब तक के राजाओं व ताज-राजकुमारों की सूची व इतिहास
सारांश,
किंग अब्दुलअज़ीज़ बिन अब्दुल रहमान बिन फैसल अल सऊद ने 23 सितंबर 1932 को किंगडम ऑफ सऊदी अरबिया की स्थापना की गयी थी इसलिए 23 सितंबर को सऊदी नेशनल डे मनाया जाता है। जबकि 22 फरवरी 1727 से अरबों की गहरी ऐतिहासिक जड़ें जुड़ी है इस लिए इस दिन को सऊदी फाउंडेशन डे के रूप मे मनाया जाता है।
Good information …….
Good information 👍
Good information