Saturday, July 27, 2024
Homeगल्फ न्यूजसऊदी अरबसऊदी अरब में ईद की छुट्टियों का ऐलान

सऊदी अरब में ईद की छुट्टियों का ऐलान

सऊदी अरब में ईद (Eid) की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। गवर्नमेंट सेक्टर में 13 दिन और प्राइवेट सेक्टर में 4 दिन छुट्टियां रहेगी। 

सरकारी कर्मचारी

सऊदी मानव संसाधन मंत्रालय ने इस साल सार्वजनिक क्षेत्र में काम करने वाले सभी कर्मचारियों के लिए 13 दिन ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr) की छुट्टियां की घोषणा की गई है। पढ़े-सऊदी अरब में कारोबार के लिये 20 स्मॉल बिजनेस आइडिया

  • ईद की छुट्टियों का पहला दिन: 14 अप्रैल 2023 (23 रमजान 1444 H)
  • ईद की छुट्टियों का आखिरी दिन: 25 अप्रैल 2023 (5 शव्वाल 144 H)

जब हम सभी कर्मचारियों को कहते हैं तो इसमें वे प्रवासी (इकामा धारक) कर्मचारी भी शामिल होते है जो सरकारी क्षेत्र में काम कर रहे हैं। हालांकि यह घोषणा कुछ क्षेत्रों पर लागू नहीं होता है जैसे;

  • हेल्थ सेक्टर।
  • सशस्त्र बल सहित मिलिट्री व पुलिस विभाग।
  • बैंकिंग सेक्टर।
  • कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी (सरकारी क्षेत्र में कार्यरत संविदा कर्मचारी जिन्हें सालाना कॉन्ट्रैक्ट दिया जता है )।

निजी क्षेत्र के कर्मचारी (प्राइवेट)

सऊदी लेबर लॉ के अनुच्छेद 112 और छुट्टियों के लिए मंत्रालय के आर्टिकल अनुच्छेद 4 के अनुसार, ईद अल-फ़ित्र की न्यूनतम छुट्टियां 4 हैं जो आमतौर पर रमजान के 30 वें (सप्ताहांत को छोड़कर) से शुरू होती है।

  • ईद की छुट्टियों का पहला दिन: 21 अप्रैल 2023 (1 शव्वाल 1444 H)
  • एक वीकेंड वाले कर्मचारियों को ईद की 5 दिन की छुट्टियां मिलेंगी।
  • जबकि दो वीकेंड वाले कर्मचारियों को 6 दिन ईद की छुट्टियां मिलेंगी।

बैंकिंग क्षेत्र

बैंकिंग क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों को भी इस साल 7 दिनों की ईद-उल-फितर की छुट्टियां मिलेगा। यानी 18 अप्रैल से 24 अप्रैल तक सभी बैंक बंद रहेगे। पढ़ेसऊदी स्किल टेस्ट प्रोग्राम का उद्देश्य, शर्तें और प्रवासियों पर इसका प्रभाव

ईद की छुट्टियों का पहला दिन: 18 अप्रैल (27 वां रमजान 1444 H)।

ईद की छुट्टियों का आखिरी दिन: 24 अप्रैल (4 शव्वाल 1444 H)।

सप्ताहांत नियम (Weekend)

मानव संसाधन मंत्रालय के नियमानुसार निजी क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारी सप्ताह में 40 घंटे काम करने के बाद 2 दिन की छुट्टी के हकदार है। अतः अगर उन दिनों के दौरान वीकेंड होता है तो एंप्लॉयर को वीकेंड के दिनों तक ईद की छुट्टियां देनी होती हैं। आपको बता दें अगर इस अवधि के भीतर दो दिन का वीकेंड है तो आप 13 मई तक ईद की छुट्टी पाने के हकदार हैं। पढ़ेसऊदी अरब, सेवा समाप्ति लाभ (End of service benefits) गणना

ओवर टाइम नियम

यदि आपकी कंपनी आपको इस अवधि से कम छुट्टियां दे रही है, तो आप मजदूरी दर के ऊपर 50% के दर से ओवरटाइम पाने के हकदार हैं।

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

  1. Thanks I have just been looking for information about this subject for a long time and yours is the best Ive discovered till now However what in regards to the bottom line Are you certain in regards to the supply

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments