सऊदी अरब के मानव संसाधन और सामाजिक विकास मंत्रालय ने “व्यावसायिक सत्यापन” (Professional Verification) कार्यक्रम का पहला चरण शुरू किया है जिसके तहत डॉक्टरों, इंजीनियरों, तकनीशियनों और पैरामेडिकल स्टाफ को इकामा रिनूअल कराते समय एक टेस्ट परीक्षा पास करनी होगी। पढ़े-सऊदी अरब में प्रोफेशनल वेरिफिकेशन टेस्ट के विषय में आवश्यक जानकारी
स्किल वेरिफिकेशन प्रोग्राम के 5 चरण
प्रोफेशनल वेरिफिकेशन कार्यक्रम को पांच चरणों में लागू किया जाएगा,
- प्रथम चरण:-पहले फेज में 3,000 या अधिक श्रमिकों वाली कंपनियां.
- दूसरा चरण:-दूसरे फेज में 500 से 2,999 कर्मचारियों वाली कंपनियां.
- तीसरा चरण:-तीसरे फेज़ मे 50 से 499 कर्मचारियों वाली कंपनियां.
- चौथा चरण:- चौथे फेज़ 6 से 49 श्रमिकों वाले प्रतिष्ठान/कंपनियां.
- पांचवां चरण: पांचवे फेज़ मे 6 से कम श्रमिकों वाले प्रतिष्ठान.
परीक्षा कार्यक्रम
प्रोफेशनल स्किल वेरिफिकेशन कार्यक्रम के तहत सऊदी अरब में कार्यरत डॉक्टरों, इंजीनियरों, तकनीशियनों और पैरामेडिकल स्टाफ आदि द्वारा विशेष क्षेत्रों दिए जा रहे सेवा के अनुसार प्रैक्टिकल और थ्योरी परीक्षाएं शामिल है।
- प्रोफेशनल वेरिफिकेशन प्रोग्राम के तहत किंगडम में आगमन से पहले कर्मचारी के अपने गृह देश में टेस्ट परीक्षा आयोजित करना।
- प्रोफेशनल वेरिफिकेशन प्रोग्राम के तहत किंगडम में मौजूद कर्मचारियों की जांच करना।
किन व्यवसायों का परीक्षण किया जाएगा?
स्किल वेरिफिकेशन टेस्ट मुख्य रूप से निम्नलिखित निकायों से संबंधित लगभग 1,000 से अधिक व्यवसायों को लक्षित करेगा,
- सऊदी काउंसिल ऑफ इंजीनियर्स के साथ पंजीकृत इंजीनियर और तकनीशियन.
- SCFHS में पंजीकृत डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ.
- SOCPA के साथ पंजीकृत अकाउंट संबंधित व्यवसाय.
प्रोफेशनल वेरिफिकेशन टेस्ट प्रोग्राम की मुख्य 8 शर्तें,
सऊदी प्रोफेशनल वेरिफिकेशन टेस्ट प्रोग्राम निम्नलिखित नियमों और शर्तों के साथ आयोजित की जाएगी,
1-टेस्ट प्रोग्राम केवल अनुमोदित केंद्रों (Approved Centers) पर आयोजित किया जाएगा।
2- जिन इकामा कैटेगरी का टेस्ट लिया जाना तय होगा उन इकामा व्यवसायों को SVP वेबसाइट पर अपडेट किया जाएगा।
3-टेस्ट परीक्षा पास करने के लिए न्यूनतम अंक 50% लाना होगा।
4-एक प्रवासी कर्मचारी अधिकतम 3 बार टेस्ट परीक्षा दे सकता है, 3 बार विफल होने की स्थिति में फाइनल एग्जिट जारी कर दिया जाएगा।
5-सऊदी प्रोफेशनल वेरिफिकेशन टेस्ट परीक्षा दो वर्गो मे बाटा गया है,
(A) कंप्यूटर आधारित थ्योरी टेस्ट
(B) प्रैक्टिकल टेस्ट
6-थ्योरी टेस्ट की अवधि 30 मिनट होगी। (जिसे कंप्यूटर पर देना होगा)
7-टेस्ट लीक होने की स्थिति में केंद्र का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।
8-टेस्ट पास करने के बाद एक सर्टिफिकेट इश्यू किया जाएगा जिसकी की वैधता 5 वर्ष होगी। हर 5 साल बाद एक प्रवासी को परीक्षा देनी होगी।
HRSD Launches the Professional Verification Program to ensure the Competence of Skilled Workers in the Saudi Labor Market. pic.twitter.com/6yq0DpgQYY
— وزارة الموارد البشرية والتنمية الاجتماعية (@HRSD_SA) March 7, 2021
टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
सऊदी मानव संसाधन और सामाजिक विकास मंत्रालय (HRSD) सभी कंपनियों/प्रतिष्ठानों से प्रोग्राम में रजिस्ट्रेशन करने और कर्मचारियों के जॉब वेरिफिकेशन प्रक्रिया शुरू करने का आग्रह कर रहा है। रजिस्ट्रेशन के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें- https://svp.qiwa.sa/?locale=hi
स्किल वेरिफिकेशन टेस्ट प्रोग्राम के लाभ
- सऊदी प्रोफेशनल वेरिफिकेशन (स्किल) टेस्ट प्रोग्राम का उद्देश्य अयोग्य श्रमिकों को किंगडम में प्रवेश से रोकना है। सऊदी हुकूमत का मानना है इस प्रकार के लोग राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा रहे है।
- इस फैसले से केवल स्किल डॉक्टरों, इंजीनियरों, तकनीशियनों और पैरामेडिकल स्टाफ ही अपने पेशे का अभ्यास करने के लिए सऊदी लाइसेंस (सर्टिफिकेट) प्राप्त कर सकेंगे। किंगडम में केवल स्किल कामगारों को सऊदी श्रम बाजार में कार्य करने अनुमति होगी।
- इस पहल से निजी क्षेत्र में सऊदीकरण (Saudization) मे सुधार होगा क्योंकि अनेकों कुशल प्रवासी कर्मचारी परीक्षा पास नहीं कर पाएंगे।
Nice news