Saturday, July 27, 2024
Homeजवाजात/इकामासऊदी अरब ने एग्जिट वीजा प्रतिबंध हटाया, वीजा समाप्ति के बाद भी...

सऊदी अरब ने एग्जिट वीजा प्रतिबंध हटाया, वीजा समाप्ति के बाद भी प्रवेश की अनुमति

सऊदी अरब के पासपोर्ट निदेशालय (जवाजात) ने अपने विवादास्पद कानून में संशोधन करते हुए तीन साल का प्रतिबंध हटा दिया है। इस कानून के अनुसार जो लोग सिंगल एग्जिट री एंट्री वीजा पर (छुट्टी) किंगडम के बाहर जाते थे और वीजा एक्सपायरी से पहले यदि सऊदी अरब में प्रवेश नहीं करते थे तो उन्हें जवाजात 3 साल के लिए बैन कर देता था। 

पासपोर्ट निदेशालय (जवाजात) ने उन प्रवासियों के लिए जो एग्जिट री एंट्री वीजा पर छुट्टी गए थे और किसी कारण बस सऊदी अरब मे पुनः वापस नहीं आ पाए वे अब किंगडम में पुनः वापसी कर सकते है। लाखों प्रवासियों और व्यवसायों के लिए स्वागत योग्य कदम है। पढेएग्जिट री-एंट्री वीजा चेक करने का आसान तरीका

जवाजात ने एक सर्कुलर जारी कर सभी विभागों, भूमि, पोर्ट और एयरपोर्ट को उन प्रवासियों के प्रवेश की अनुमति देने का निर्देश दिया है जो एग्जिट री एंट्री वीजा पर किंगडम के बाहर गए थे और वीजा समाप्ति से पहले लौटने में विफल रहे थे।

16 जनवरी, 2024 से प्रभावी नया निर्देश लागू हो गया है इस कानून से अनेकों विदेशी श्रमिकों के लिए सऊदी अरब लौटने का द्वार खुल गया है। यह नीति एक उल्लेखनीय बदलाव का प्रतीक है और इसका असर उन विदेशी कामगारों पर भी पड़ेगा, जिन्हें पहले ऐसी खामियों के वजह से तीन साल का प्रतिबंध झेलना पड़ा था। पढ़ेसऊदी वर्क वीजा स्टैम्पिंग स्थिति ऑनलाइन जांच करें

सऊदी अरब ने एग्जिट वीजा प्रतिबंध हटाया

मंगलवार, 16 जनवरी से प्रभावी निर्देश ने उन विदेशी श्रमिकों पर लगे तीन साल का प्रतिबंध हटा दिया है, जो सिंगल एग्जिट री एंट्री वीजा पर सऊदी अरब से बाहर गए थे, लेकिन निर्धारित समय सीमा के भीतर लौटने में विफल रहे थे। पढ़ेगामका (GAMCA) मेडिकल टेस्ट संक्षिप्त गाइड व प्रश्न

यह कानून तमाम बिजनेसमैन की मांगों पर लागू किया गया है जो इस समस्या का समाधान चाहते थे। नया निर्देश प्रवासियों की जरूरतों के अनुसार संतुलित है, जिनमें से कई अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण अधिक समय तक रुकना पड़ता था। प्रतिबंध हटने से योग्य श्रमिकों को सऊदी अरब में अपना रोजगार फिर से शुरू करने का मौका देगा। इस पहल से  संभावित रूप से अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा। 

RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

  1. I have been browsing online more than three hours today yet I never found any interesting article like yours It is pretty worth enough for me In my view if all website owners and bloggers made good content as you did the internet will be a lot more useful than ever before

  2. Wow amazing blog layout How long have you been blogging for you made blogging look easy The overall look of your web site is magnificent as well as the content

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments