Saturday, September 14, 2024
Homeहोमओमान में भारतीयों की आबादी 500,000 लाख के नीचे पहुंचा

ओमान में भारतीयों की आबादी 500,000 लाख के नीचे पहुंचा

मस्कट, एक स्थानीय न्यूज पेपर के मुताबिक अक्टूबर 2020 के अंत तक ओमान में रहने वाले भारतीय प्रवासियों की संख्या में काफी गिरावट आई है।

नेशनल सेंटर फॉर स्टैटिसटिक्स एंड इंफॉर्मेशन (NCSI) के एक डेटा के मुताबिक ओमान में फिलहाल  492,276 भारतीय रह रहे हैं। पहली बार ओमान में भारतीयों संख्या 500,000 से कम हो गई है। पढ़े-खाड़ी सहयोग परिषद GCC का गठन व उद्देश्य?

एक अधिकारी ने कहा मई के बाद से कोरोना महामारी के दौरान लाखों भारतीयों ने स्वदेश वापसी किया है।

अगस्त माह के 565,011 तुलना में कुल 546,681 प्रवासियों साथ बांग्लादेश के नागरिक देश के सबसे बड़े प्रवासी समुदाय बने हुए हैं। तीसरे नंबर पर पाकिस्तानी प्रवासियों की संख्या 179,375 है और  फिलिपिनो प्रवासी 44,295 के चौथे स्थान है। पढ़े-क्या आप जानते हैं संयुक्त अरब अमीरात का कब और कैसे गठन हुआ था !

इस बीच, अक्टूबर 2020 के अंत तक सल्तनत में काम करने वाले प्रवासियों की कुल संख्या में 17 प्रतिशत की भारी गिरावट आई है। 

सरकार द्वारा एक्जित योजना शुरू करने के बाद, प्रवासी अपना कागजी व कानूनी प्रक्रिया पूरा करने के बाद 31 दिसंबर 2020 से पहले देश छोड़ सकते हैं श्रम मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इस योजना के तहत 7,000 से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है अधिकारी ने कहा इससे देश में प्रवासियों के आबादी में और गिरावट आएगी। पढ़े-दुबई में कारोबार के लिये 20 स्मॉल बिज़नेस आइडिया और अवसर-2020

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments