सऊदी इकामा धारक जिन्होंने कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज प्राप्त कर ली है, वे किंग फहद सेतु “ब्रिज” (King Fahd Causeway) यानी सड़क मार्ग से बहरीन जाने के लिए आगमन वीजा (Arrival Visa) प्राप्त करने के हकदार हैं। बहरीन सरकार ने किंगडम के इकामा धारकों को किंग फहद सेतु पर ऑन अराइवल वीजा देने की घोषणा की है।
बहरीन ब्रिज से ऑन-अराइवल वीजा पाने के लिए आवश्यकताएं
- पासपोर्ट की वैधता 6 महीने होनी चाहिए.
- इकामा की वैधता 3 महीने होनी चाहिए.
- तवक्कलना एप में कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज दर्शित होनी चाहिए.
- बहरीन ऑन-अराइवल वीज़ा शुल्क BD- 5 या SR 50.
- वाहन टोल टैक्स BD 2.5 या SR 25.
बहरीन में प्रवेश
PCR टेस्ट के बाद बहरीन के आधिकारिक एप “BeAware Bahrain” ऐप्लिकेशन में टेस्ट रिपोर्ट दर्शित होना शुरू हो जाएगा उसके बाद आप बहरीन इमीग्रेशन काउंटरों के लिए आगे बढ़ सकते हैं। पढ़े–सऊदी अरब वीजा के प्रकार व आवेदन प्रक्रिया
- इमिग्रेशन अधिकारी को तवक्कलना (Tawakkalna) स्टेटस और PCR नेगेटिव रिपोर्ट दिखाएं.
- बहरीन ऑन-अराइवल वीज़ा शुल्क BD 5 या SR 50 का भुगतान करें.
- वाहन टोल टैक्स BD 2.5 या SR 25 का भुगतान करें.
उसके बाद आप के पासपोर्ट पर बहरीन वीजा स्टाम्प कर दिया जाएगा.
सऊदी अरब की वापसी
बहरीन जाना जितना आसान है किंग फहद कॉजवे (ब्रिज) के रास्ते सऊदी अरब वापस आना थोड़ा मुश्किल है। सऊदी अरब वापसी के लिए निम्नलिखित आवश्यकताएं पूरी करनी होगी,
- नेगेटिव PCR टेस्ट.
- सऊदी हुकूमत द्वारा अनुमोदित निम्नलिखित टीकों में से कोई भी एक का टीकाकरण कराया होना चाहिए..
- फाइजर-बायोटेक (Pfizer-BioNTech),
- मॉडर्ना (Moderna),
- एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड (AstraZeneca-Oxford)
- जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson & Johnson) हैं।
- मुकीम पर वैक्सीन पंजीकरण होना चाहिए.
क्या सऊदी विज़िट वीजा पर आया व्यक्ति बहरीन जा सकता हूं?
सऊदी विज़िट वीजा/फॅमिली विज़िट वीजा पर आया विज़िटर बहरीन ऑन-अराइवल वीज़ा प्राप्त करने के लिए पात्र नहीं है। यह सुविधा केवल इकामा धारकों के लिए उपलब्ध है। फैमिली विजिट वीजा वाले लोग वीजा के लिए बहरीन दूतावास से संपर्क कर सकते हैं। पढ़े–खाड़ी सहयोग परिषद (GCC) का गठन व उद्देश्य ?