Tuesday, March 19, 2024
Homeजनरल इनफार्मेशन जीसीसीक्या आप जानते हैं संयुक्त अरब अमीरात का कब और कैसे गठन...

क्या आप जानते हैं संयुक्त अरब अमीरात का कब और कैसे गठन हुआ था !

अमीरात अरबी भाषा का शब्द है इसका मतलब रियासत या राज्य होता है अमीरात के राजाओं को अमीर कहा जाता है। इन सभी अमीरातों में अरबी भाषा बोली जाती है संयुक्त अरब अमीरात United Arab Emirates (UAE) में सात अमीरात (देश) हैं इन अमीरातों में अलग अलग अमीर होते हैं और सब अमीरात (देश) मिलकर एक राष्ट्रपति का चुनाव करते है। 

सन् 1971 मे UAE आजाद हुआ था

सन् 1971 तक इन अमीरातों पर अंग्रेजों का राज था दिसंबर 1971 में इन अमीरातों को अंग्रेजों से आजादी मिली थी छह अमीरातों ने मिलकर संयुक्त अरब अमीरात का गठन किया था। रास अल खैमाह 1972 में संयुक्त अरब अमीरात में शामिल हुआ था यूएई अरब देशों में सबसे उदारवादी देश माना जाता है। 

सातों अमीरों के सहमति से सरकार सरकार का गठन किया जाता है 

सातों अमीर मिलकर एक काउंसिल का गठन करते है जो प्रधानमंत्री की नियुक्ति करता है प्रधानमंत्री ही उपराष्ट्रपति भी होता है। फिलहाल यूएई के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम हैं और अबू धाबी के अमीर मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान यूएई के राष्ट्रपति हैं।

अगर प्रवासी समुदायों की बात करें तो यूएई में सबसे ज्यादा भारतीय रहते हैं। 27.8 प्रतिशत भारतीय, 10.2 प्रतिशत पाकिस्तानी, 9.5 प्रतिशत बांग्लादेशी, 6.1 प्रतिशत फिलिपीनी, 4.76 प्रतिशत ईरानी, 4.23 प्रतिशत मिस्र के लोग, 2.2 प्रतिशत चीनी और करीब 14.1 प्रतिशत दूसरे देशों के रहने वाले हैं। पढ़े-मैं दुबई से कितना सोना भारत ला सकता हूं? व अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

  • दुबई (Dubai) 

इन अमीरातों में सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला अमीरात (देश) दुबई है। दुबई की जनसंख्या करीब 42 लाख है दुबई के अमीर का नाम शेख मोहम्मद इब्न राशिद अल मकतूम है (Sheikh Mohammed bin Rashid Al Maktoum) दुबई का क्षेत्रफल लगभग 3,885 वर्ग किलोमीटर है।

अबू धाबी (Abu Dhabi)

अबू धाबी क्षेत्रफल के आधार पर सबसे बड़ा अमीरात (देश) है इसका क्षेत्रफल लगभग 67,340 वर्ग किलोमीटर है अबू धाबी की जनसंख्या करीब 28 लाख है अबू धाबी के अमीर का नाम खलीफा बिन जायद अल नाहयान (Khalifa bin Zayed Al Nahyan) है।

शारजाह (Sharjah)

तीसरा सबसे बड़ा अमीरात (देश) शारजाह है। शारजाह का क्षेत्रफल लगभग 2,590 वर्ग किलोमीटर और जनसंख्या करीब 24 लाख है यहां के अमीर का नाम सुल्तान बिन मुहम्मद अल कासिमी (Sultan bin Muhammad Al Qasimi) है। पढ़ेखाड़ी सहयोग परिषद (GCC) का गठन व उद्देश्य ?

अजमान (Ajman)

जनसंख्या के आधार पर चौथा सबसे बड़ा अमीरात (देश) अजमान है अजमान की जनसंख्या करीब पांच लाख और क्षेत्रफल लगभग 259 वर्ग किलोमीटर है यहां के अमीर का नाम सुल्तान बिन मुहम्मद अल कासिमी (Sheikh Humaid bin Rashid Al Nuaimi) है।

 

रास अल खइमाह (Ras Al-Khaimah)

जनसंख्या के आधार पर पांचवा बड़ा अमीरात (देश) रास अल खइमाह है यहां करीब चार लाख लोग रहते हैं इसका क्षेत्रफल लगभग 1,684 वर्ग किलोमीटर है इसके अमीर का नाम शेख सऊद बिन बक्र अल कासिमी (Sheikh Saud bin Saqr Al Qasimi) है। पढ़े-गामका (GAMCA) मेडिकल टेस्ट संक्षिप्त गाइड व प्रश्न

 

 

फुजैराह (Fujairah)

क्षेत्रफल के अनुसार छठा अमीरात (देश) फुजैराह हैं यहाँ करीब डेढ़ लाख लोग रहते हैं। इसका क्षेत्रफल लगभग 1,165 वर्ग किलोमीटर है यहां के अमीर का नाम शेख मोहम्मद बिन हमद बिन मोहम्मद अल शर्की (Sheikh Mohammed bin Hamad bin Mohammed Al Sharqi) है।

उम अल-कुवैन  (Umm Al Quwain)

सबसे छोटा अमीरात (देश) उम अल कुवैन है यहां करीब 72 हजार लोग रहते हैं उम अल कुवैन का क्षेत्रफल लगभग 777 वर्ग किलोमीटर है यहां के अमीर का नाम शेख सऊद बिन राशिद अल मुल्ला (Sheikh Saud bin Rashid Al Mualla) है। पढ़ेयूएई में वर्क कॉन्ट्रैक्ट ऑनलाइन चेक करने का आसान प्रक्रिया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments