Friday, September 20, 2024
Homeगल्फ न्यूजसऊदी अरबसऊदी अरब ने सभी अनुमोदित संस्थागत कोरेनटाइन केंद्रों को सूचीबद्ध करते हुए...

सऊदी अरब ने सभी अनुमोदित संस्थागत कोरेनटाइन केंद्रों को सूचीबद्ध करते हुए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है

सऊदी अरब के पर्यटन मंत्रालय ने एक डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है जिसमे सरकार द्वारा अनुमोदित किंगडम के सभी संस्थागत कोरेनटाइन केंद्रों (होटल) ‘institutional quarantine facilities’ का ब्यौरा जारी किया है। 

सऊदी अरब में लाइसेंस प्राप्त कोरेनटाइन केंद्रों/होटलों के विषय मे जानकारी के लिए यहा क्लिक करे

इस वेबसाइट के माध्यम से आप होटलों के लोकेशन फोन फोन नंबर और email सहित अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते है। पढ़े-इकामा एक्सपायरी डेट की जांच अबशर अकाउंट के बगैर

सऊदी नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने किंगडम में कार्यरत सभी एयरलाइनों को इन सुविधाओं (होटल) के साथ अनुबंध करने और यात्रा के लिए इन संस्थागत कोरेनटाइन केंद्रों के साथ समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया है।

सरकार द्वारा जारी इस वेबसाइट में रियाद, अल कसिम, जेद्दा, तबुक, यानबू, ताइफ,दम्माम, मदीना सहित पूरे किंगडम स्थित संस्थागत कोरेनटाइन केंद्रों के बारे में जानकारी दी गई है। पढ़े-सऊदी अरब में कारोबार के लिये 20 स्मॉल बिजनेस आइडिया-2021

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments