Wednesday, September 18, 2024
Homeड्राइविंग लाइसेंसट्रैफिक जुर्माना 15 दिनों के भीतर भरना होगा- मोरूर

ट्रैफिक जुर्माना 15 दिनों के भीतर भरना होगा- मोरूर

सऊदी सरकार ने यातायात उल्लंघन कानून में कुछ संशोधनों को मंजूरी दी है जिसके पश्चात 5 नए नियम लागू किए गए हैं।

अनुच्छेद 73(3) के तहत यातायात कानून में निम्नलिखित नियम पेश किये गये है;

01-एकल उल्लंघन के मामले में यातायात जुर्माने का भुगतान आंशिक (Partially) रूप से भी भुगतान किया जा सकता है (यानी किसी व्यक्त के ऊपर कोई ट्राफिक फाइन है तो उसे थोड़ा-थोड़ा कर के भुगतान कर सकता है)।

02-कुछ मामलों में यातायात जुर्माने राशि पर 25% तक की छूट हो सकती है। 

वर्तमान नियमों के अनुसार यातायात उल्लंघनकर्ता को 30 दिनों के भीतर यातायात उल्लंघन विवाद (Dispute) को कोर्ट में चुनौती देने का अधिकार है। अनुच्छेद 75(2) में संशोधन के बाद निम्नलिखित नियम पेश किये गये है;

03- यातायात उल्लंघनकर्ता को 15 दिनों के भीतर जुर्माना भरना होगा यदि सक्षम अदालत उल्लंघनकर्ता की आपत्ति को खारिज कर देती है।

04- आप जुर्माने का भुगतान करने के लिए 90 दिनों तक की छूट देने का अनुरोध भी कर सकते हैं।

05- निर्धारित समय में जुर्माना नहीं भरने स्थिति में आप के बैंक अकाउंट से जुर्माना राशि अपने आप कट जाएगी।

स्रोतसऊदी गज़ट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments