Friday, April 19, 2024
Homeनिताकातएयर होस्टेस, पायलट सहित एविएशन सेक्टर के तमाम नौकरियों में 100% तक...

एयर होस्टेस, पायलट सहित एविएशन सेक्टर के तमाम नौकरियों में 100% तक सऊदीकरण

सऊदी अरब हुकूमत ने पायलट, सह-पायलट व एयर होस्टेस सहित लाइसेंस प्राप्त विमानन जॉब में 50% से 100% सऊदीकरण (Saudization) की शुरुआत कर दी है।

> 15 मार्च 2023 से निम्नलिखित लाइसेंस प्राप्त विमानन व्यवसायों (Aviation Professions) में 100% सऊदीकरण की शुरुआत कर दी जाएगी।

  • को-पायलट  (Copilot)
  • एयर कन्टरोलर (Air controller)
  • डिस्पैचर (Dispatcher)
  • मौसम विज्ञानी (Meteorologist)

> 15 मार्च 2023 से विमानन परिवहन पायलट (Aviation Transport Pilot) पेशे में 60% सऊदीकरण की शुरुआत कर दी जाएगी जिसे 4 मार्च 2024 तक 70% बढ़ाने का प्रस्ताव है। पढ़े-गामका (GAMCA) मेडिकल टेस्ट संक्षिप्त गाइड व प्रश्न

>15 मार्च 2023 से एयर होस्टेस जॉब में 50% सऊदीकरण की शुरुआत कर दी जाएगी जिसे 4 मार्च 2024 तक 60% कर दिया जाएगा।।

>लाइसेंस प्राप्त विमानन व्यवसायों के सऊदीकरण से सऊदी पुरुष व महिला के लिए 4,000 नौकरियां आरक्षित हो जायेगी। पढ़े-किराना स्टोर (बकाला) और सुपरमार्केट में 50% सऊदीकरण

ऊपर बताए गए जॉब में कार्यरत प्रवासियों  के इकामा स्थानांतरण या इकामा व्यवसायों का परिवर्तन भी रोक दिया गया है।

स्रोत- सऊदी मानव संसाधन विकास मंत्रालय

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments