पासपोर्ट इनफार्मेशन अपडेट करने की प्रक्रिया
पासपोर्ट से संबंधित इनफार्मेशन अबशर (Absher) अकाउंट के माध्यम से अपडेट किया जा सकता है। सऊदी आंतरिक मंत्रालय ने प्रवासियों (इकामा धारक) को अबशर पोर्टल का उपयोग कर अपने आश्रित व घरेलू कामगारों के पासपोर्ट इनफार्मेशन अपडेट करने की अनुमति देता है।
ये विकल्प पहले केवल जवाजात के माध्यम से उपलब्ध था यानी कार्यालय के माध्यम से आश्रित या घरेलू कामगार के पासपोर्ट इनफार्मेशन अपडेट कराना पड़ता था लेकिन अब प्रायोजक अपने अबशर अकाउंट के माध्यम से ऑन लाइन अपडेट कर सकता है।
ठीक उसी प्रकार यदि आप एक कर्मचारी हैं तो आपका कंपनी/कफ़िल या HR डिपार्टमेंट बिजनेस अबशर अकाउंट के माध्यम से आप का पासपोर्ट इनफार्मेशन अपडेट कर सकते है।
अन्य उपयोगी पोस्ट,