Sunday, October 13, 2024
Homeलेबर लॉसऊदी अरब में किसी व्यक्ति पर कानूनी मामला दर्ज है या नहीं...

सऊदी अरब में किसी व्यक्ति पर कानूनी मामला दर्ज है या नहीं – जांचने का आधिकारिक तरीका

सऊदी अरब में आपके ऊपर किसी तरह का कोई कानूनी मामला तो दर्ज नहीं जैसे क्रिमिनल या अन्य कोई पुलिस के मामले, लोन, स्पॉन्सरशिप विवाद आदि.. 

यदि Najiz or MOJ वेबसाइट पर आपके खिलाफ कोई मामला दर्ज मिलता है तो आपको अपने मामले के निपटारे लिए ऑनलाइन सुनवाई में भाग लेने के तरीकों पर काम करना चाहिए। पढ़ेSaudization और Nitaqat प्रोग्राम का प्रवासी श्रमिकों पर प्रभाव

या फिर आप किसी के साथ आर्थिक लेन देन या जमानती बनने की ज़िम्मेदारी उठाने तो नहीं जा रहे है यदि हा तो सऊदी कानून के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति आप के पास आता है और ऋण, जमानत, किराये आदि की मांग करता है तो आपको न्याय मंत्रालय (Ministry of Justice) के website पर उस व्यक्ति की आपराधिक जानकारी ज़रूर चेक कर लेना चाहिए। पढ़ेसऊदी अरब, वेज प्रोटेक्शन सिस्टम (WPS)

MOJ वेबसाइट अपराधी, या किसी अन्य पुलिस मामले की स्थिति की जांच करने की अनुमति देती है। 

कानून मामला/विवाद के जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें. 👉:https://www.moj.gov.sa/ar/eServices/Pages/Details.aspx

नीचे स्क्रॉल करें और ““دخول الخدمة“.” पर क्लिक करें।

अगले चरण में, आपको Abhser से जुड़े मोबाइल नंबर पर प्राप्त SMS होगा कोड को सत्यापित करें।

अब आपको Najiz वेबसाइट पर रेफर किया जाएगा।

फिर आपको उक्त व्यक्ति के ऊपर कोई आधिकारिक मामला/मुकदमा दर्ज है या नहीं दर्शित (shown) हो जायेगा।

यात्रा पर प्रतिबंध

अगर आपके इकामा पर (आप के खिलाफ) कोई पुलिस मामला दर्ज है तो सिस्टम यात्रा प्रतिबंध दिखाएगा अतः केस समाप्त होने तक आप सऊदी अरब नहीं छोड़ सकते है। पढ़ेसऊदी अरब मे मौत होने पर मुआवजा कानून व प्रावधान

यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि आप absher के माध्यम से श्रम न्यायालय के मामलों की जांच नहीं कर सकते हैं इस प्रकार के मामले केवल MOJ or Najiz वेबसाइटों पर ही चेक किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments