Sunday, May 19, 2024
Homeड्राइविंग लाइसेंससऊदी अरब में ट्रैफिक कैमरों से लगने वाला जुर्माना

सऊदी अरब में ट्रैफिक कैमरों से लगने वाला जुर्माना

सऊदी अरब में ओवरस्पीड ट्रैफिक उल्लंघन करने वालों पर कई प्रकार के जुर्माने लगाए जाते है। ओवरस्पीड को कंट्रोल करने के लिए ट्रैफिक कैमरे किंगडम के सड़को पर चपे चपे मे लगाये गए है। दूसरे शब्दों में कहे तो ड्राइवर को ट्रैफिक कैमरों ने अपने कंट्रोल में कर लिया है।

नीचे दी गई तालिका के अनुसार सड़कों के निर्धारित स्पीड और उसपर लगने वाले जुर्माने को समझ सकते है। 

120 किमी प्रति घंटे या उससे कम की गति सीमा वाली सड़कें (Roads with speed limit of 120 km/h or lesser)

 

गति सीमा से अधिक की सीमा

The range of exceeding the speed limit

निर्धारित जुर्माना

 Fine Value

सऊदी रियाल
न्यूनतम जुर्मानाअधिकतम जुर्माना
निर्धारित स्पीड से 10 km/h से 20 km/h तेज चलने पर

150

300

निर्धारित स्पीड से 20 km/h से 30 km/h तेज चलने पर

300

500

निर्धारित स्पीड से 30 km/h से 40 km/h तेज चलने पर

800

1000

निर्धारित स्पीड से 40 km/h से 50 km/h तेज चलने पर

1200

1500

निर्धारित स्पीड से 50 km/h तेज चलने पर

1500

2200

 

बफर स्पीड (Buffer Speed)

जिन सड़को की स्पीड लिमिट 120 किलोमीटर प्रति घंटा या उससे कम निर्धारित है उन सड़कों पर स्पीड लिमिट के ऊपर 10% तेज चलने पर बफर स्पीड (Buffer Speed) कहलाता है।

140 किमी प्रति घंटे वाली सड़कें (Roads with speed limit of 140 km/h)

 

गति सीमा से अधिक की सीमा

The range of exceeding the speed limit

निर्धारित जुर्माना

 Fine Value

सऊदी रियाल
न्यूनतम जुर्मानाअधिकतम जुर्माना
निर्धारित स्पीड से 05 km/h से 10 km/h तेज चलने पर

300

500

निर्धारित स्पीड से 10 km/h से 20 km/h तेज चलने पर

800

1000

निर्धारित स्पीड से 20 km/h से 30 km/h तेज चलने पर

1200

1500

निर्धारित स्पीड से 30 km/h तेज चलने पर

1500

2000

 

बफर स्पीड (Buffer Speed)

जिन सड़को की स्पीड लिमिट 140 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित है उन सड़कों पर स्पीड लिमिट से 4% तेज चलना बफर स्पीड (Buffer Speed) मे आता है।नोट-सऊदी ट्रैफिक कैमरा 144 किमी प्रति घंटे तक फ्लैश नहीं करेगा अतः 144 तक स्पीड पर कोई जुर्माना नहीं होगा। 

नोट- यदि ड्राइवर 170 किमी प्रति घंटे से अधिक रफ्तार से गाड़ी चलाते पाया गया तो उनका लाइसेंस निलंबित कर दिया जायगा और उसे अदालतो का चक्कर भी लगाना पड़ेगा। बार-बार अपराध करने की स्थिति में लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा व दंड रूप में की भी सजा काटनी होगी। 

अन्य उपयोगी पोस्ट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments