सऊदी अरब ने 50 साल से ऊपर के लोगों के लिए कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक फिर से शुरू कर दि है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार जुलाई 2021 के अंत तक सभी लोगों के लिए वैक्सीन की दूसरी खुराक उपलब्ध करा दी जाएगी।
यहां हमने बताया है तवक्कलना ऐप (Tawakkalna app) के माध्यम से कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए अपॉइंटमेंट कैसे बुक किया जाता है। पढ़े-सऊदी अरब में कारोबार के लिये 20 स्मॉल बिजनेस आइडिया-2021
इस वक़्त 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोग जिन्होंने अपनी पहली डोज लेकर 42 दिन पूरे कर लिए हैं वे कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक के लिए अपना अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं। प्रक्रिया नीचे समझाया गया है,
तवक्कलना ऐप खोलें (Open the Tawakkalna mobile App)
“सेवा” पर जाएं (Go to “Services”)
“कोविड-19 वैक्सीन” चुनें। (Select the ‘COVID-19 vaccine’)
बेनेफिशरी का चयन करें (जो दूसरी खुराक लेने के योग्य हैं) “अप्वाइंटमेंट अपडेट करें” चुनें Select “Update Appointment“
अपने पास का टीकाकरण केंद्र (vaccination center) चुनें।
डेट और टाइम का चयन करें। (select the date and time)
अपॉइंटमेंट कन्फर्म करने के लिए “हाँ अपडेट करें” पर क्लिक करें। (Click on ‘Yes Update’ to confirm the appointment)
पूर्ण…….आपने सफलतापूर्वक अपनी कोविड -19 वैक्सीन की दूसरी खुराक निर्धारित कर ली है। (Done……. You’ve successfully scheduled your second dose of COVID-19 vaccine)