Wednesday, March 27, 2024
Homeगल्फ न्यूजसऊदी अरबप्रवासियों के 5 बैंकिंग सेवाओं पर प्रतिबंध- सऊदी सेंट्रल बैंक

प्रवासियों के 5 बैंकिंग सेवाओं पर प्रतिबंध- सऊदी सेंट्रल बैंक

सऊदी सेंट्रल बैंक (SAMA) ने वित्तीय धोखाधड़ी रोकने और ब्लैक मनी पर नियंत्रण करने उद्देश्य से सऊदी और प्रवासियों द्वारा बैंकिंग सेवाओं का उपयोग करने पर कई प्रतिबंध लगाए हैं। 10 अप्रैल, 2022 से निम्नलिखित प्रतिबंध लगाए गए हैं;

ऑनलाइन खाता खोलना (Opening online account)

व्यक्तियों या कंपनियों को ऑनलाइन अकाउंट खोलने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया गया है। सऊदी व्यक्तियों, कंपनियों और प्रवासियों सहित सभी को नया बैंक अकाउंट खोलने के लिए बैंक शाखा जाना आवश्यक कर दिया गया है।

ऑनलाइन बेनिफिशियरी जोड़ना (Adding online beneficiaries)

इकामा धारक अब इंटरनेशनल बेनिफिशियरी ऑनलाइन ऐड नहीं कर पाएंगे। इसके बजाय, उन्हें ऐसा करने के लिए बैंक शाखा में जाना होगा। पढ़े-सऊदी अरब में कार्यरत बैंकों के SWIFT/BIC Codes

अभी तक यह स्पष्ट नहीं है STC Pay और UrPay जैसे डिजिटल वॉलेट्स इस आदेश के बाद कैसे प्रभावित होंगे जिनकी भौतिक शाखाएं नहीं हैं (एक अन्य सूत्र के मुताबिक STC Pay और UrPay जैसे डिजिटल कंपनियां फोन कॉल द्वारा सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करेगी)।

लोकल ट्रांसफर टाइम (Local Transfer Time)

लोकल बैंक अकाउंट से धन तत्काल ट्रांसफर नहीं होगा। लोकल ट्रांसफर में कम से कम 2 घंटे टाइम लगेंगे ताकि अनधिकृत ट्रांसफर के मामले में प्रेषक अपने बैंक को इसकी रिपोर्ट कर सके। इसी प्रकार ऑनलाइन मार्केटिंग में भी फंड स्टेटमेंट में टाइम लगेगा। पढ़े-किराना स्टोर (बकाला) और सुपरमार्केट में 50% सऊदीकरण

इंटरनेशनल ट्रांसफर टाइम (International Transfer Time)

इसी प्रकार इंटरनेशनल ट्रांसफर तत्काल बेनिफिशियरी अकाउंट में जमा नहीं होगा। मनी ट्रांसफर में कम से कम 24 घंटे लगेंगे। सभी इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन सऊदी एजेंसियों द्वारा मॉनिटरिंग की जाएगी। 

ट्रांसफर लिमिट (Local Transfer Limit)

इंटरनेशनल और लोकल ट्रांसफर लिमिट SAR 60,000 निर्धारित की गई है।

स्रोत-सऊदी सेंट्रल बैंक (SAMA)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments