Wednesday, March 27, 2024
Homeगल्फ न्यूजसऊदी अरबसऊदी अरब, एक दिन में 81 लोगों को फांसी पर लटकाया गया

सऊदी अरब, एक दिन में 81 लोगों को फांसी पर लटकाया गया

सऊदी हुकूमत ने 12 मार्च 2022 को अलग-अलग मामलों में आरोपी पाए गए 81 अपराधियों को फांसी पर लटका दिया। यह सऊदी अरब के आधुनिक इतिहास में किया गया सबसे बड़ा सामूहिक फांसी (प्राणदण्ड) है। पढ़ेसऊदी वर्क वीजा स्टैम्पिंग स्थिति ऑनलाइन जांच करें

  • 2019- सऊदी अरब में 37 लोगों को फांसी दिया गया था।
  • 2020- सऊदी अरब में 27 लोगों को फांसी दिया गया था।
  • 2021- सऊदी अरब में 67 लोगों को फांसी दिया गया था।

एक मामले में 37 लोगों को फांसी

81 अपराधियों में से 37 लोगों को एक ही मामले में “सुरक्षा अधिकारियों की हत्या का प्रयास और पुलिस स्टेशनों और पुलिस काफिले को निशाना बनाने के आरोप में फांसी दी गई है।

इन तमाम अपराधियों को आतंकवाद, निर्दोष पुरुषों, महिलाओं और बच्चों की हत्या सहित कई अन्य अपराधों में संलिप्तता पाए जाने के बाद न्यायालय द्वारा दोषी ठहराया गया था। इन में वे जुड़वां सऊदी भाई भी शामिल हैं जिन्होंने जून 2016 में रियाद में अपनी मां की हत्या कर दी थी। पढ़े-सऊदी इकामा रिन्यूअल फ़ीस-2022

इन तमाम अपराधियों को सऊदी कानून के तहत उनके अधिकारों और खुद को निर्दोष साबित करने व अपना पक्ष रखने के लिए वकील भी मुहैया कराया गया था। 

 सऊदी अरब मे फांसी की सजा

सऊदी अरब में ड्रग्स की तस्करी के आरोप में हर साल कई लोगों का सिर कलम कर दिया जाता है जिसमे अक्सर वे विदेशी नागरिक भी होते है जिन्हे ड्रग्स/अवैध व्यापार करने वाले अक्सर अपने जाल में फंसा लेते है। पढ़ेIktissab कार्ड के बारे में आपको सब कुछ पता होना चाहिए

एक रिपोर्ट के अनुसार इस प्रकार के जाल में फंसाने वाले लोग अक्सर उनके मित्र/जानने वाले या कभी कभार रिश्तेदार भी होते हैं वे सऊदी अरब जाने वाले लोगों से अनुरोध करते हैं कि वे एक पार्सल ले जाएं जिसे सऊदी अरब में उनके किसी दोस्त, रिश्तेदार, सऊदी नागरिक या किसी ऑफिस में देना है। भोले भाले लोग इन पार्सल को बिना किसी जांच परख किए किंगडम ले जाते हैं और फिर सऊदी एयरपोर्ट पर पकड़े जाते हैं।

सावधान रहे! सऊदी कानून के अनुसार अगर कोई वक़्त किंगडम में ड्रग्स लाते हुए पकड़ा जाता है तो उसे फ़सी पर लतक दिया जाएगा। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments