Saturday, September 14, 2024
Homeगल्फ न्यूजसऊदी अरबसऊदी अरब में प्रवेश से पहले अब इंजीनियरों को एग्जाम पास करना...

सऊदी अरब में प्रवेश से पहले अब इंजीनियरों को एग्जाम पास करना होगा

सऊदी अरब मे नये नौकरी वीज़ा पर आने वाले प्रवासी इंजीनियरों के लिए हुक़ूमत ने प्रोफेशनल एग्जामिनेशन आयोजित करने का फैसला किया है।

शिक्षा और प्रशिक्षण मूल्यांकन आयोग (Education and Training Evaluation Commission) और सऊदी काउंसिल ऑफ इंजीनियर्स (SCE) के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आयोजित एक बैठक मे गैर-सऊदी इंजीनियरों के लिए आयोजित होने वाले एग्जाम के तौर-तरीकों पर चर्चा किया गया। पढ़े-सऊदी अरब,अबशर अकाउंट में दर्ज मोबाइल नंबर ऑनलाइन/ऑफलाइन बदलने की प्रक्रिया

यह कदम नगरपालिका और ग्रामीण मामलों के कार्य मंत्री माजिद अल-होगेल के निर्देश के अनुरूप लिया गया है। उन्होंने सऊदी विजन बताते हुवे कहा था की सऊदी काउंसिल ऑफ इंजीनियर्स (SCE) को प्रवासी इंजीनियरों व इंजीनियरिंग क्षेत्र कार्यरत टेक्नीशियनों व ट्रेड स्पेशलिस्टों के टेस्ट परीक्षण को आयोजित करें ताकि इंजीनियरिंग कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके। 

मंत्री ने किंगडम में कार्यरत प्रवासी इंजीनियरों की शैक्षणिक योग्यता और व्यावहारिक अनुभवों का मूल्यांकन करने की आवश्यकता पर भी बल दिया है। पढ़े-सऊदी अरब वीज़ा के प्रकार व आवेदन प्रक्रिया

आयोग ने कहा कि नए इंजीनियरों को सऊदी अरब में प्रवेश करने से पहले टेस्ट परीक्षण पास करना होगा। टेस्ट का आयोजन आयोग (SCE) के ग्लोबल पार्टनर,  Pearson VUE के सहयोग से आयोजित किया जाएगा।

पियर्सन वीयूई (Pearson VUE) सुरक्षित और इलेक्ट्रॉनिक परीक्षण वितरण के माध्यम से अभिनव कंप्यूटर-आधारित परीक्षण समाधान प्रदान करता है साथ ही प्रमाण-पत्र भी प्रदान करता है। पढ़े-चेक करें आप के इकामा पर कितने सिम कार्ड पंजीकृत है / जांच प्रक्रिया

उल्लेखनीय है कि आयोग और SCE ने पिछले साल एक सहयोग ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे। जिसका उद्देश्य इंजीनियरिंग व्यवसायों मे कार्यरत कर्मचारियों को राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप देखना है।

स्रोत- सऊदी गज़ट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments